सिनेडब्स के साथ पहुंच के साथ 56वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (इफ्फी) अब और अधिक सुलभ व समावेशी हो गया है
सभी के लिए सिनेमा की पहुंच आसान बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए 56वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (IFFI) ने सिनेडब्स की शुरुआत की है। यह एक बहुभाषी ऑडियो-सपोर्ट ऐप है जो दर्शकों को अपनी पसंद की भाषा में चुनिंदा फेस्टिवल फिल्मों का अनुभव करने की सुविधा देता है। यह अभिनव कदम इफ्फी की विविधता को अपनाने, समावेशिता को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करने की दृष्टि को दर्शाता है कि सिनेमा हर किसी के लिए साझा अनुभव बने।
सिनेडब्स: बिना रुकावट का सिनेमा
सिनेडब्स ऐप दर्शकों को थिएटर के अंदर अपनी पसंद की भाषा में फिल्म का आनंद लेने की सुविधा देता है-भले ही फिल्म किसी भी भाषा में प्रदर्शित की जा रही हो। एक सरल और सहज प्रक्रिया के साथ, उपयोगकर्ता कर सकते हैं:
- ऐप में अपनी पसंदीदा भाषा का ऑडियो ट्रैक डाउनलोड
- पेटेंटेड ऑडियो-सिंक तकनीक के जरिए ऐप को फिल्म से स्वतः सिंक होने देना
- एक व्यक्तिगत, गहराई भरा और बाधारहित सिनेमाई अनुभव प्राप्त करना
भाषायी दीवारें तोड़कर सिनेडब्स विभिन्न क्षेत्रों व भाषाई पृष्ठभूमि के दर्शकों को एक साथ लाता है, ताकि सिनेमा का उत्सव वास्तव में समावेशी बन सके।
सिनेडब्स के लाभ
सिनेमाघरों और प्रदर्शनियों में, सिनेडब्स एक ही स्क्रीनिंग के लिए बहुभाषी दर्शकों को आकर्षित कर सकता है। यह भाषा-विशिष्ट शो में प्रतिक्रिया को बढ़ा सकता है, और अधिक कुशल ऑडिटोरियम संचालन को सक्षम बनाता है। इस प्रकार, सिनेप्रेमी अपनी पसंदीदा भाषा में फिल्में भी देख सकते हैं, भाषाई सीमाओं से परे क्षेत्रीय और वैश्विक सिनेमा को खोज सकते हैं और उसका आनंद ले सकते हैं, और विभिन्न भाषाएं बोलने वाले दोस्तों और परिवार के साथ फिल्म अनुभवों को साझा कर सकते हैं।
56वें इफ्फी में बढ़ी हुई ऑडियो पहुंच
पहुंच के अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए इफ्फी ने विशेष स्क्रीनिंग्स में ये सुविधाएँ शामिल की हैं:
ऑडियो डिस्क्रिप्शन (एडी):
दृश्यों का वर्णन सुनाकर दृष्टिबाधित दर्शकों को फिल्म की कहानी से पूरी तरह जुड़ने में मदद देता है।
क्लोज्ड कैप्शंस (सीसी):
संवाद, ध्वनि और महत्वपूर्ण ऑडियो संकेतों को टेक्स्ट के रूप में दिखाकर श्रवण बाधित दर्शकों को सहयोग करता है।
एडी और सीसी दोनों मिलकर एक ऐसा समावेशी वातावरण बनाते हैं, जहाँ हर दर्शक किसी भी प्रकार की संवेदनात्मक बाधा के बावजूद फिल्मों का जादू महसूस कर सके।
एक अधिक समावेशी भविष्य की ओर कदम
सिनेडब्स और उन्नत एक्सेसिबिलिटी फीचर्स के साथ 56वां इफ्फी वैश्विक फिल्म समारोहों में समावेशिता की सीमाओं को आगे बढ़ा रहा है। यह पहल इस बात की पुष्टि करती है कि इफ्फी ऐसा सिनेमाई अनुभव बनाना चाहता है जहाँ भाषा और पहुँच बाधाएँ नहीं, बल्कि दर्शकों को जोड़ने वाले पुल बनें।
इफ्फी के बारे में
1952 में स्थापित, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) दक्षिण एशिया के सिनेमा का सबसे पुराना और सबसे बड़ा सिनेमा महोत्सव रहा है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) और गोवा एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह महोत्सव एक वैश्विक सिनेमाई शक्ति केंद्र बन चुका है-जहां बहाल किए गए क्लासिक्स का संगम साहसिक प्रयोगों से होता है और जहां दिग्गज उस्तादों के साथ नए फिल्मकार भी एक ही मंच साझा करते हैं। जो चीज इफ्फी को खास बनाता है, वह है इसका जीवंत मिश्रण- अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रदर्शन, मास्टरक्लास, श्रद्धांजलि, और जोश से लबरेज वेव्स फिल्म बाजार, जहाँ विचार, सौदे और सहयोग उड़ान भरते हैं। गोवा के मनमोहक समुद्री तटों की पृष्ठभूमि में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाला 56वां संस्करण भाषाओं, शैलियों, नवाचारों और आवाज़ों का एक शानदार संगम पेश करने का वादा करता है जो वैश्विक मंच पर भारत की रचनात्मक प्रतिभा का एक डूबो देने वाला उत्सव है।
अधिक जानकारी के लिए, क्लिक करें:
इफ्फी की वेबसाइट: https://www.iffigoa.org/
पीआईबी की इफ्फी माइक्रोसाइट: https://www.pib.gov.in/iffi/56new/
पीआईबी इफ्फीवुड प्रसारण चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VaEiBaML2AU6gnzWOm3F
X हैंडल: @IFFIGoa, @PIB_India, @PIB_Panaji
****
पीके/ केसी/ केजे
बेहतरीन फिल्में उन आवाज़ों के सहारे गूंजती हैं जो उन्हें जुनून से प्यार करती हैं। अपना सिनेमा–प्रेम #IFFI2025, #AnythingForFilms और #FilmsKeLiyeKuchBhi के साथ साझा करें। हमें इंस्टाग्राम पर @pib_goa को टैग करें, और हम आपके जुनून को और आगे बढ़ाएंगे! पत्रकार, ब्लॉगर्स और व्लॉगर्स जो फिल्मकारों से इंटरव्यू या बातचीत के लिए जुड़ना चाहते हैं, वे हमें इस ईमेल पर लिखें:📩 iffi.mediadesk@pib.gov.in। सब्जेक्ट लाइन में लिखें: Take One with PIB
Release ID:
2195013
| Visitor Counter:
9