सूचना और प्रसारण मंत्रालय
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उसकी मीडिया इकाइयों में विशेष अभियान 5.0 जोरों पर
विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत हासिल उपलब्धियां: 1.43 लाख किलोग्राम स्क्रैप का निपटान, 973 स्थानों की सफाई और 14,000 फाइलों की समीक्षा की गई
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने विशेष अभियान 5.0 के तहत स्वच्छता, दक्षता और लंबित मामलों के निपटान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
प्रविष्टि तिथि:
22 OCT 2025 1:56PM by PIB Delhi
स्वच्छता को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों को कम करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में विशेष अभियान 5.0 जोरों पर है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, देश भर में अपनी मीडिया इकाइयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ मिलकर विशेष अभियान 5.0 में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। इसका उद्देश्य कार्यस्थलों को स्वच्छ बनाना, लंबित मामलों का निपटारा करना और कार्यकुशलता को बढ़ाना है। इस अभियान का कार्यान्वयन चरण 2 अक्टूबर, 2025 को शुरू हुआ था और अभियान के प्रारंभिक चरण के दौरान निर्धारित किए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं।
2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर, 2025 तक अभियान के पहले पखवाड़े के दौरान मंत्रालय की प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैं:
- मंत्रालय ने 493 आउटडोर अभियान चलाए, 973 स्थानों की सफाई की तथा 104 वाहनों को निष्प्रभावी किया गया।
- लगभग 1.43 लाख किलोग्राम स्क्रैप का निपटान किया गया है जिससे 34.27 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ और लगभग 8007 वर्ग फुट जगह खाली हुई।
- लगभग 13900 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई जिनमें से 3957 को हटा दिया गया। कुल 585 ई-फाइलों की समीक्षा की गई जिनमें से 165 को बंद कर दिया गया।
- अन्य उपलब्धियों के अलावा कुल 301 लोक शिकायतों, 57 पीजी अपीलों, 16 एमपी संदर्भों, 2 राज्य सरकार संदर्भों और 1 पीएमओ संदर्भों का भी निपटारा किया गया।
- विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत विभिन्न कार्यों की प्रगति की निगरानी के लिए मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम को विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में भी तैनात किया गया है।
मंत्रालय कार्यस्थल की स्वच्छता बढ़ाने, उत्पादकता बढ़ाने, स्वच्छता को संस्थागत बनाने, लंबित मामलों का समय पर निपटान करने तथा ई-कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देने के अभियान के लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध है जिससे राष्ट्र की स्वच्छता और स्थिरता में योगदान मिलेगा।
अभियान की कुछ झलकियां:




स्वच्छता और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने के लिए पीआईबी इम्फाल के विशेष अभियान 5.0 के तहत एक स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार एवं नोडल अधिकारी आर.के. जेना ने शास्त्री भवन स्थित रिकॉर्ड रूम और मंत्रालय के विभिन्न अनुभागों में साफ-सफाई, डिजिटलीकरण और फाइलों की छंटाई के कार्य का निरीक्षण किया।
****
पीके/केसी/बीयू/जीआरएस
(रिलीज़ आईडी: 2181494)
आगंतुक पटल : 164
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Khasi
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Nepali
,
Assamese
,
Bengali-TR
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam