प्रधानमंत्री कार्यालय
                
                
                
                
                
                    
                    
                        प्रधानमंत्री ने 15-18 वर्ष के किशोरों को टीका लगवाने पर बधाई दी
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                03 JAN 2022 10:20PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के 15-18 वर्ष के किशोरों को आज टीका लगवाने पर बधाई दी है। इस आयुवर्ग के बड़े बच्चों को आज से टीके लगने शुरू हुये हैं। प्रधानमंत्री ने इनके माता-पिता को भी बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
 “आज हमने कोविड-19 के खिलाफ अपने किशोरों को सुरक्षित करने के लिये एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है। टीका लगवाने वाले 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के मैं अपने सभी किशोर मित्रों को बधाई देता है। मैं उनके माता-पिता को भी बधाई देता हूं। मैं अन्य किशोरों से भी आग्रह करता हूं कि वे आने वाले दिनों में टीके लगवा लें!”
 
प्रधानमंत्री ने इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के ट्वीट को भी रिटवीट किया।
 
 
 
 
 
 
****
एमजी/एएम/एकेपी
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1787304)
                Visitor Counter : 371
                
                
                
                    
                
                
                    
                
                Read this release in: 
                
                        
                        
                            Gujarati 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            English 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Bengali 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Urdu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Marathi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Assamese 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Manipuri 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Punjabi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Odia 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Tamil 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Tamil 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Telugu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Kannada 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Malayalam