प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने एक लेख शेयर किया जिसमें पारंपरिक दवा को समग्र स्वास्थ्य और सतत प्रगति के एक अहम हिस्से के तौर पर आगे बढ़ाने के भारत के पक्के इरादे पर जोर दिया गया है

प्रविष्टि तिथि: 24 NOV 2025 2:31PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्री श्री प्रतापराव जाधव का एक आर्टिकल शेयर किया, जिसमें पारंपरिक दवा को समग्र स्वास्थ्य और सतत प्रगति के एक आधार के तौर पर आगे बढ़ाने के देश के पक्के इरादे को दिखाया गया है।

पीएमओ इंडिया हैंडल ने एक्स पर पोस्ट किया:

इस जरूर पढ़े जाने वाले लेख में, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री @mpprataprao देश की उन कोशिशों के बारे में बताते हैं जो न सिर्फ पारंपरिक दवा की विरासत का जश्न मनाने के लिए बल्कि इसे भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए भी की गई हैं।

उन्होंने देश के इस जोरदार संदेश पर बल दिया है कि सेहत को ठीक करना चाहिए, नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए, तरक्की को बनाए रखना चाहिए, खत्म नहीं करना चाहिए, और साइंस को सेवा करनी चाहिए, अलग नहीं करना चाहिए।

***

 

पीके/केसी/एसकेएस/एसवी


(रिलीज़ आईडी: 2193570) आगंतुक पटल : 159
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Assamese , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam