प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री जन धन योजना के 11 परिवर्तनकारी वर्ष पूर्ण होने का उल्‍लेख किया

प्रविष्टि तिथि: 28 AUG 2025 1:20PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) की 11वीं वर्षगांठ का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि यह एक परिवर्तनकारी पहल है जिसने पूरे भारत में वित्तीय समावेशन को नया रूप दिया है। श्री मोदी ने कहा कि पीएमजेडीवाई ने लोगों का सम्मान बढ़ाया है और अंतिम व्यक्ति तक वित्तीय समावेशन की सुविधा पहुंचाकर अपनी नियति स्वयं लिखने की शक्ति दी है।

MyGovIndia की X पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त हुए श्री मोदी ने कहा:

"वित्तीय बहिष्करण से सशक्तिकरण तक! यहां एक झलक है कि कैसे पीएम जन धन योजना ने पूरे भारत में जीवन बदल दिया है।

#11YearsOfJanDhan

"जब अंतिम व्यक्ति आर्थिक रूप से जुड़ा होता है, तो पूरा देश एक साथ आगे बढ़ता है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना ने यही हासिल किया। इसने लोगों की गरिमा बढ़ाई और उन्हें अपना भाग्य खुद लिखने की शक्ति दी।"

#11YearsOfJanDhan

****

पीके/केसी/एसएस/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 2161461) आगंतुक पटल : 332
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Assamese , English , Khasi , Urdu , Marathi , Nepali , Manipuri , Bengali , Bengali-TR , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam