प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

हुंडई मोटर समूह के कार्यकारी अध्यक्ष श्री यूइसुन चुंग ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

प्रविष्टि तिथि: 24 OCT 2024 8:53PM by PIB Delhi

हुंडई मोटर समूह के कार्यकारी अध्यक्ष श्री यूइसुन चुंग ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। श्री मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र भारत की अर्थव्यवस्था का पावरहाउस है और हुंडई समूह जैसे बड़े निवेश से राज्य के लोगों को बहुत लाभ होगा।

एक्स पर हुंडई इंडिया हैंडल की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा:

कुछ दिन पहले श्री यूइसुन चुंग से मिलकर खुशी हुई। भारत वास्तव में निवेश के लिए आदर्श स्थान है। मैं पुणे स्थित प्लांट के प्रति हुंडई का उत्साह को देखकर खुश हूं। महाराष्ट्र भारत की अर्थव्यवस्था का पावरहाउस है और इस तरह के बड़े निवेश से राज्य के लोगों को बहुत लाभ होगा।”

***

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2067978) आगंतुक पटल : 214
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , Telugu , English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Tamil , Kannada , Malayalam