प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जन धन योजना के परिवर्तनगामी परिणामों पर प्रकाश डालते हुए लिंक्डइन पर पोस्ट लिखी

प्रविष्टि तिथि: 28 AUG 2024 3:17PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जन धन योजना के 10 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक पोस्ट लिखी।

'ए डिकेड ऑफ फाइनेंशियल इनक्लूजन-द पीएम जन धन योजना' शीर्षक वाली पोस्ट इस पहल के परिवर्तनगामी परिणामों पर प्रकाश डालती है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

"जन धन योजना गरिमा, सशक्तिकरण और अवसर के बारे में है। आज, जब हम #10YearsOfJanDhan मना रहे हैं, तो मैंने @LinkedIn पर इस पहल के परिवर्तनगामी परिणामों पर प्रकाश डालते हुए एक पोस्ट को साझा किया है।"

***

एमजी/एआर/एकेपी/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2049332) आगंतुक पटल : 302
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Manipuri , Bengali-TR , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam