प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने असम के चाय बागान में काम करने वाले लोगों की कड़ी मेहनत के लिए सराहना की


पर्यटकों से चाय बागानों का भ्रमण करने का आग्रह किया

प्रविष्टि तिथि: 09 MAR 2024 2:15PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि असम चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने चाय बागान में काम करने वाले लोगों की उनके धैर्य और कड़ी मेहनत के लिए सराहना की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

"असम अपने शानदार चाय बागानों के लिए जाना जाता है, और असम चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है।

मैं असाधारण चाय बागान समुदाय की सराहना करना चाहूंगा, जो कड़ी मेहनत कर रहा है और दुनिया भर में असम की प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है।

मैं पर्यटकों से राज्य के दौरे के बीच इन चाय बागानों का भ्रमण करने का भी आग्रह करता हूं।"

***

एमजी/एआर/एके/एमबी 


(रिलीज़ आईडी: 2013052) आगंतुक पटल : 425
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam