प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने भगवान बुद्ध के आदर्शों की सराहना की

Posted On: 05 MAR 2024 9:47AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भगवान बुद्ध के आदर्शों की सराहना की।  थाईलैंड के बैंकॉक में लाखों भक्तों ने 23 फरवरी से 3 मार्च, 2024 तक भगवान बुद्ध और उनके शिष्यों अरहंत सारिपुत्त और अरहंत महा मोग्गलाना के पवित्र अवशेषों की पूजा-अर्चना की। .

उन्होंने भक्तों से चियांग माई, उबोन रतचथानी और क्राबी में श्रद्धा सुमन अर्पित करने का आग्रह किया, जहां आने वाले दिनों में अवशेष प्रतिष्‍ठापित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

"भगवान बुद्ध के आदर्श भारत और थाईलैंड के बीच एक आध्यात्मिक पुल के रूप में काम करते हैं, जो घनिष्‍ठ संबंधों को प्रोत्‍साहन देते हैं। मुझे प्रसन्‍नता है कि भक्तों को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध अनुभव हुआ है। मैं भक्तों से चियांग माई, उबोन रतचथानी और क्राबी में श्रद्धा सुमन अर्पित करने का आग्रह करता हूं, जहां आने वाले दिनों में अवशेष प्रतिष्ठापित किए जाएंगे।

***

एमजी/एआर/आईपीएस/जीआरएस



(Release ID: 2011510) Visitor Counter : 212