प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने एंड्री राजोएलिना के एक बार फिर मेडागास्कर का राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्‍हें बधाई दी

Posted On: 02 DEC 2023 7:29PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एंड्री राजोएलिना के एक बार फिर मेडागास्कर का राष्ट्रपति चुने जाने पर आज उन्‍हें बधाई दी है।

श्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया:

"मेडागास्कर के राष्ट्रपति के रूप में आपके दोबारा निर्वाचित होने पर @एसई_राजोएलिना को हार्दिक बधाई। भारत-मेडागास्कर साझेदारी और विज़न एसएजीएआर को और मजबूत बनाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतीक्षारत हूं।"

***

एमजी/एआरएम/केपी


(Release ID: 1981996) Visitor Counter : 442