प्रधानमंत्री कार्यालय
रक्षा मंत्रालय ने सामरिक रूप से महत्त्वपूर्ण 928 लाइन रिपलेसमेंट इकाइयों/उप-प्रणालियों/कल-पुर्जों की चौथी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र के लिये सकारात्मक विकास का आह्वान किया
प्रविष्टि तिथि:
16 MAY 2023 9:39AM by PIB Delhi
केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में बताया है कि सामरिक रूप से महत्त्वपूर्ण 928 लाइन रिपलेसमेंट इकाइयों/उप-प्रणालियों/कल-पुर्जों की चौथी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची को मंजूरी दे दी गई है। इस सूची में उत्कृष्ट सामग्रियां और कल-पुर्जे शामिल हैं, जिन्हें अगर आयात किया जाता, तो उनकी लागत 715 करोड़ रुपये बैठती।
श्री राजनाथ सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुये प्रधानमंत्री ने कहा हैः
“रक्षा क्षेत्र के लिये सकारात्मक विकास। इससे आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प को बल और स्थानीय उद्यमशील प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलेगा।”
विषय को विस्तार से यहां देखा जा सकता हैः
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1923971
****
एमजी/एमएस/आरपी/एकेपी
(रिलीज़ आईडी: 1924366)
आगंतुक पटल : 545
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Manipuri
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam