प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

उज्ज्वला सब्सिडी पर आज का फैसला, परिवार के बजट को काफी आसान बनाएगा: प्रधानमंत्री

Posted On: 21 MAY 2022 8:16PM by PIB Delhi

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गयी महत्वपूर्ण कमी से विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, हमारे नागरिकों को राहत मिलेगी: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा है कि उज्ज्वला सब्सिडी तथा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी पर आज के फैसलों से विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, हमारे नागरिकों को राहत मिलेगी और 'जीवन यापन में आसानी' को और बढ़ावा मिलेगा।

निर्णयों के संबंध में वित्त मंत्री के ट्वीट का उद्धरण देते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:

"जनता, हमारे लिए हमेशा सबसे पहले होती है!

आज के फैसलों, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गयी महत्वपूर्ण कमी से संबंधित निर्णय, से विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, हमारे नागरिकों को राहत मिलेगी तथा 'जीवन यापन में आसानी' को और बढ़ावा मिलेगा।"


 

"उज्ज्वला योजना ने करोड़ों भारतीयों, विशेष रूप से महिलाओं की मदद की है। उज्ज्वला सब्सिडी पर आज का फैसला, परिवार के बजट को काफी आसान बनाएगा।"

*****

एमजी/एएम/जेके



(Release ID: 1827328) Visitor Counter : 335