प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री 21 जनवरी को सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे

प्रविष्टि तिथि: 20 JAN 2022 12:36PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 21 जनवरी, 2022 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करेंगे।

सोमनाथ मंदिर में हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। नए सर्किट हाउस की आवश्यकता महसूस की गयी, क्योंकि मौजूदा सरकारी सुविधा मंदिर से बहुत दूर स्थित है। नया सर्किट हाउस 30 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया गया है और यह सोमनाथ मंदिर के पास स्थित है। यह वीआईपी और डीलक्स कमरे, कमरों का सेट (सुइट), कॉन्फ्रेंस रूम, ऑडिटोरियम हॉल समेत शीर्ष श्रेणी की सुविधाओं से लैस है। निर्माण इस तरह से किया गया है कि प्रत्येक कमरे से समुद्र का दृश्य दिखाई देता है।

***

एमजी/एएम/जेके/एसएस  

 


(रिलीज़ आईडी: 1791181) आगंतुक पटल : 582
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Gujarati , English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam