प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने 30 जनवरी, 2022 को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिये देशवासियों से उनके विचार और सुझाव आमंत्रित किये

Posted On: 19 JAN 2022 11:12AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार, 30 जनवरी, 2022 को मन की बात कार्यक्रम के लिये देशवासियों से उनके विचार और सुझाव आमंत्रित किये हैं।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

 “इस माह 30 जनवरी को, वर्ष 2022 के पहले मन की बात कार्यक्रम को प्रस्तुत किया जायेगा। मैं आश्वस्त हूं कि आपके पास कई प्रेरक जीवन प्रसंग और विषय हैं। उन्हें @mygovindia या नमो-एप्प पर साझा करें। अपना संदेश 1800-11-7800 पर रिकॉर्ड करें।

****

एमजी/एएम/एकेपी


(Release ID: 1790875) Visitor Counter : 484