प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने 50वें विजय दिवस के अवसर  पर मुक्तिजोद्धाओं, बीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य तथा बलिदान को याद किया

प्रविष्टि तिथि: 16 DEC 2021 9:58AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 50वें विजय दिवस के अवसर मुक्तिजोद्धाओं, बीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के जांबाजों के अदम्य शौर्य तथा बलिदान को याद किया। श्री मोदी ने कहा कि इस अवसर पर राष्ट्रपति जी की ढाका में उपस्थिति हर भारतीय के लिये विशेष महत्त्व रखती है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

50वें विजय दिवस के अवसर पर मैं मुक्तिजोद्धाओं, बीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के जांबाजों के अदम्य शौर्य तथा बलिदान को याद करता हूं। हमने मिलकर दमनकारी ताकतों का मुकाबला किया और उन्हें पराजित किया। राष्ट्रपति जी की ढाका में उपस्थिति हर भारतीय के लिये विशेष महत्त्व रखती है।

****

एमजी/एएम/एकेपी


(रिलीज़ आईडी: 1782075) आगंतुक पटल : 511
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Telugu , Tamil , Kannada , Malayalam , Bengali , Assamese , Odia , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Punjabi , Gujarati