प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को नवरात्रि की बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 07 OCT 2021 11:08AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

अपने कई ट्वीटों में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

 “सभी को नवरात्रि की बधाई। आने वाले दिन स्वयं को जगत जननी मां की उपासना में समर्पित करने वाले दिन हैं।

नवरात्रि सबके जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाये। https://t.co/f42HyGnUYM

आज नवरात्रि का पहला दिन है और हम मां शैलपुत्री से प्रार्थना करते हैं।यह है उनकी एक स्तुति। https://t.co/nzIVQUrWH8"

***

एमजी/एएम/एकेपी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1761679) आगंतुक पटल : 512
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Malayalam , English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada