प्रधानमंत्री कार्यालय

कुछ नया करना और काम में विविधता लाना हमारे स्टार्ट-अप्स के दो बड़े यूएसपी: पीएम मोदी

प्रविष्टि तिथि: 16 JAN 2021 9:20PM by PIB Delhi

 

प्रधानमंत्री ने कहा है कि कुछ नया करना और काम में विविधता लाने की क्षमता हमारे स्टार्ट-अप्स के दो बड़े यूएसपी है।प्रारम्भ: स्टार्ट अप इंडिया इंटरनेशनल समिट को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आज यह बात कही।

स्टार्ट अप नए दृष्टिकोण, नई तकनीक और नए तौर तरीकों को लेकर आ रहे हैं। वे सोच की पुरानी परंपरा को बदल रहे हैं।

स्टार्ट अप विविध विचारों के साथ आ रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं। वे बहुक्षेत्रीय क्रांति लेकर आ रहे हैं। स्टार्ट अप इको सिस्टम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें व्यवहार्यता की तुलना में जुनून अधिक है। श्री मोदी ने कहा कि हम यह करने में सक्षम हैं का भाव आज के भारत के काम करने के ढंग का प्रत्यक्ष उदाहरण है।

प्रधानमंत्री ने भीम-यूपीआई का उदाहरण दिया, जिसने भारत में भुगतान व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव किया और केवल दिसम्बर 2020 में ही भारत में यूपीआई के माध्यम से 4 लाख करोड़ रुपये मूल्य का लेन-देन किया गया। इसी तरह से सौर ऊर्जा और एआई क्षेत्रों में भी भारत अगुवाई कर रहा है।

****

एमजी/ एएम/ डीटी/ जेके


(रिलीज़ आईडी: 1690106) आगंतुक पटल : 160
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam