स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

भारत में कोविड-19 की जांच में उल्‍लेखनीय वृद्धि; कुल मिलाकर 15 करोड़ से अधिक जांच की गई


पिछले 10 दिनों में 1 करोड़ जांच की गई

लगातार पिछले 11 दिनों से प्रतिदिन 40,000 से कम नए मामले सामने आए

पिछले पांच दिनों से प्रतिदिन 500 से कम मौतें दर्ज की गईं

Posted On: 10 DEC 2020 10:35AM by PIB Delhi

भारत ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में एक अन्‍य महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर तय किया है। अब तक कुल 15 करोड़ से अधिक जांच की गई है।

पिछले 24 घंटों में 9,22,959 नमूनों की जांच की गई, जिससे भारत में कुल जांचों की संख्‍या बढ़कर 15,07,59,726 हो गई।

पिछले केवल 10 दिनों में 1 करोड़ जांच की गई। निरंतर व्‍यापक और विस्‍तृत परीक्षण के परिणामस्‍वरूप संक्रमण की दर को घटाने में मदद मिली है।

WhatsApp Image 2020-12-10 at 10.10.34 AM.jpeg

एक अन्‍य महत्‍वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, भारत में लगातार पिछले 11 दिनों में प्रतिदिन 40,000 से कम नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में, देश में केवल 31,521 व्‍यक्ति कोविड से संक्रमित पाए गए हैं।

WhatsApp Image 2020-12-10 at 10.10.50 AM.jpeg

इसी अवधि के दौरान भारत में 37,725 मरीजों को संक्रमण से मुक्‍त कर स्‍वस्‍थ किया गया है, जिससे संक्रमण के मामलों में कमी आई है। फिलहाल भारत में संक्रमण के कुल 3,72,293 मामले हैं, जो देश में अब तक के कुल संक्रमण के मामलों का महज 3.81 प्रतिशत है।

WhatsApp Image 2020-12-10 at 10.04.07 AM.jpeg

देश में कुल 92.5 लाख (92,53,306) लोगों को आज तक संक्रमण से मुक्‍त किया गया है। संक्रमण से मुक्‍त होने की दर बढ़कर 94.74 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण से मुक्ति के मामलों और सं‍क्रमित मामलों के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है, जो फिलहाल 8,881,013 है।

संक्रमण मुक्‍त होने के 77.30 प्रतिशत नए मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के हैं।

एक दिन में महाराष्‍ट्र में 5,051 मरीजों को कोविड संक्रमण से मुक्‍त किया गया। केरल और दिल्‍ली में क्रमश: 4,647 और 4,177 मरीजों को एक दिन में संक्रमण से मुक्‍त किया गया है।

WhatsApp Image 2020-12-10 at 9.58.28 AM.jpeg

10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 74.65 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं।

महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटों में 4,981 मामले सामने आए हैं। केरल में 4,875 नए मामले सामने आए, जबकि पश्चिम बंगाल में कल प्रतिदिन 2,956 मामले सामने आए।

WhatsApp Image 2020-12-10 at 9.58.25 AM.jpeg

पिछले 24 घंटों में मौतों के कुल 412 मामले सामने आए, जिनके 77.67 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं।

महाराष्‍ट्र में मौतों के 75 मामले सामने आए, जो 18.20 प्रतिशत है। दिल्‍ली में भी मौतों के 50 नए मामले सामने आए, जोप्रतिदिन देश के कुल मौतों का 12.13 प्रतिशत है।

WhatsApp Image 2020-12-10 at 9.58.26 AM.jpeg

पिछले पांच दिनों से नई मौतों की संख्‍या प्रतिदिन 500 से कम रही है।

WhatsApp Image 2020-12-10 at 10.13.53 AM.jpeg

***

 

एमजी/एएम/एसकेएस/वीके


(Release ID: 1679621) Visitor Counter : 447