स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

भारत में लगातार दूसरे दिन संक्रमित मामलों की संख्या 7 लाख से कम रही


कुल संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या 70 लाख से अधिक

6 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों से कुल संक्रमण मुक्त मामले 61 प्रतिशत

Posted On: 24 OCT 2020 11:36AM by PIB Delhi

भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट का रुख कायम है। लगातार पिछले दो दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या 7 लाख से कम, यानी 6,80,680 पर कायम रही।   

वर्तमान में देश में अबतक के कुल पॉजिटिव मामलों में से सिर्फ 8.71 प्रतिशत संक्रमित मरीज हैं।

WhatsApp Image 2020-10-24 at 10.03.50 AM (1).jpeg

संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन लगातार गिरावट जारी है। केन्द्र सरकार के सफल परीक्षण, उपचार एवं ट्रैकिंग की रणनीति को राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों द्वारा कार्यानन्वित किये जाने से यह संभव हुआ है।

राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में संक्रमित मामलों में बदलाव में अंतर दिखाई पड़ता है, जिससे विभिन्न राज्यों में इस वैश्विक महामारी के विरूद्ध संघर्ष के विभिन्न चरणों का पता चलता है।   

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002TICM.jpg

 

पिछले कुछ सप्ताहों में प्रतिदिन संक्रमित मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है।

WhatsApp Image 2020-10-24 at 10.03.50 AM (2).jpeg

प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों की दर में आ रही गिरावट को संक्रमित मामलों में आ रही गिरावट से भी मापा जा सकता है। संक्रमण से मुक्त कुल मामलों की संख्या 70 लाख से अधिक हो गई है और यह 70,16,046 पर कायम है। संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 89.78 प्रतिशत हो गई है।

WhatsApp Image 2020-10-24 at 10.17.38 AM.jpeg

ठीक हुए रोगियों के 61 प्रतिशत मामले 6 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों यानी महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से हैं।

WhatsApp Image 2020-10-24 at 10.18.02 AM.jpeg

पिछले कुछ दिनों में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या, नये संक्रमण की तुलना में अधिक है। पिछले 24 घंटों में कोविड के 67,549 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि संक्रमण के नये मामलों की संख्या 53,370 रही।

WhatsApp Image 2020-10-24 at 10.13.03 AM.jpeg

इनमें संक्रमण से मुक्त 77 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में हैं। एक दिन में 13,000 से अधिक मामलों के साथ इसमें महाराष्‍ट्र का अधिकतम योगदान है।  

WhatsApp Image 2020-10-24 at 10.03.50 AM.jpeg

 

पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 53,370 नये मामले सामने आये। इनमें से करीब 80 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में हैं।

केरल में अधिकतम 8000 से अधिक मामले सामने आये और 7000 से अधिक मामलों के साथ महाराष्‍ट्र का दूसरा स्थान है।

WhatsApp Image 2020-10-24 at 10.03.49 AM.jpeg

 पिछले 24 घंटों में मौतों के 650 मामले सामने आये।

इनमें से, लगभग 80 प्रतिशत मामले 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं। महाराष्ट्र से अधिकतम 184 मौतों के मामले सामने आये हैं।  

WhatsApp Image 2020-10-24 at 10.03.49 AM (1).jpeg

*********

 

एमजी/एएम/एसकेएस/एनके



(Release ID: 1667282) Visitor Counter : 224