प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने देशभर में विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर लोगों को बधाई दी
प्रविष्टि तिथि:
14 APR 2020 10:20AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
कई ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “देशभर में विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं। मैं इन त्यौहारों के माध्यम से देश में बंधुत्व की भावना के और मजबूत होने तथा सबके लिए खुशहाली और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। आने वाले समय में ये हमें सामूहिक रूप से कोविड-19 के खतरे से निपटने में नई शक्ति प्रदान करें।”
“शुभो-नबो-बरसो! पोइला बोइशाख पर बधाई! नया वर्ष आप सबों के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशी लेकर आए।”
“सभी को विशु की बधाई! नया साल नई आशा और नई ऊर्जा लाता है। आने वाला साल सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली लेकर आए।”
“पुथंडू की सभी को शुभकामनाएं। सबके लिए खुशी और उत्तम स्वास्थ्य से भरे वर्ष की कामना करता हूं।”
“बोहाग बिहू के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं।”
प्रधानमंत्री ने ट्वीटों की एक श्रृंखला के माध्यम से देशवासियों को विभिन्न त्यौहारों के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश दिया।
***
एएम/एमएस
(Release ID: 1614203)
(रिलीज़ आईडी: 1614242)
आगंतुक पटल : 297
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam