प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने श्री वाल्टर रसेल मीड के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की

प्रविष्टि तिथि: 07 OCT 2025 8:20PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री वाल्टर रसेल मीड के नेतृत्व में विचारकों और व्यापारिक नेतृत्व वाले एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की।

प्रधानमंत्री ने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने तथा वैश्विक शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए दोनों देशों के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने में उनके योगदान की सराहना की।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

"श्री वाल्टर रसेल मीड के नेतृत्व में अमेरिकी विचारकों और व्यापारिक नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करके मुझे बहुत खुशी हुई। मैं भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक शांति, प्रगति एवं समृद्धि के लिए हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाने में उनके योगदान की सराहना करता हूँ।"

@wrmead”                                                                     

***********

पीके/केसी/डीवी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2176040) आगंतुक पटल : 146
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam