प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक लेख साझा किया जिसमें बताया गया है कि कैसे सरकार के लगातार प्रयास स्वच्छ सड़कें, बेहतर आवास, तेज़ मेट्रो और हरित शहरों का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं

Posted On: 15 SEP 2025 1:50PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक लेख साझा किया जिसमें बताया गया है कि किस प्रकार सरकार के निरंतर प्रयासों से स्वच्छ सड़कें, बेहतर आवास, तेज मेट्रो और हरित शहरों का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा:

भारतीय शहर विकास के इंजन बन रहे हैं!

केंद्रीय मंत्री श्री @HardeepSPuri ने बताया कि सरकार के निरंतर प्रयासों से किस प्रकार स्वच्छ सड़कें, बेहतर आवास, तेज मेट्रो और हरित शहरों का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।

यह जानने के लिए पढ़ें कि नया शहरी भारत किस प्रकार आकार ले रहा है!

https://www.hindustantimes.com/opinion/theres-a-new-urban-india-in-the-making-101757865213171.html

नमो ऐप के माध्यम से

****

पीके/केसी/एचएन/एनजे


(Release ID: 2166719) Visitor Counter : 2