प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने 15 करोड़ से अधिक घरों तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने वाले जल जीवन मिशन के छह वर्ष पूरे होने पर बधाई दी
Posted On:
14 AUG 2025 1:41PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जल जीवन मिशन के छह वर्ष पूरे होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इस प्रमुख पहल से व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल तक पहुंच सुनिश्चित हुई है जिससे लाखों घरों में परिवर्तनकारी बदलाव आया है।
वर्ष 2019 में शुरू किया गया जल जीवन मिशन, कुछ ही वर्षों में 15 करोड़ से अधिक घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाकर सरकार की प्रतिबद्धता का आधार बना है, जिससे स्वास्थ्य में सुधार हुआ, समुदाय सशक्त बने और अनगिनत सपने साकार हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से न केवल ग्रामीण भारत में जीवन स्तर में सुधार हुआ है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा के परिणामों में भी उल्लेखनीय बदलाव आया है, विशेषकर महिलाओं को- देश की नारी शक्ति को लाभ हुआ है।
एक्स पर MyGovIndia के अलग-अलग पोस्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मोदी ने लिखा:
"हम जल जीवन मिशन के #6वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं, यह एक ऐसी योजना है जो गरिमा और जीवन में बदलाव लाने पर केंद्रित है। इसने बेहतर स्वास्थ्य सेवा भी सुनिश्चित की है, खासकर हमारी नारी शक्ति के लिए।"
“भारत भर में जल जीवन मिशन के स्थायी प्रभाव की एक झलक।
#जलजीवनमिशनके6वर्ष”
***
पीके/केसी/बीयू/वाईबी
(Release ID: 2156352)
Read this release in:
Marathi
,
Assamese
,
Odia
,
English
,
Urdu
,
Bengali
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam