प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति से भेंट की

Posted On: 04 JUL 2025 11:37PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित राष्ट्रपति भवन में त्रिनिदाद एवं टोबैगो गणराज्य की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू से भेंट की। पूर्ण उत्साह से परिपूर्ण यह भेंट   दोनों देशों के बीच गहरी मित्रता की पुष्टि करती है।

प्रधानमंत्री ने शानदार आतिथ्य के लिए उन्हें तथा उनके प्रतिनिधिमंडल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा 'ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एवं टोबैगो' प्रदान किए जाने के लिए अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हुए इसे भारत के 1.4 बिलियन लोगों के लिए सम्मान बताया।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति कंगालू को इस वर्ष प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी तथा उनकी विशिष्ट सार्वजनिक सेवा के लिए अत्यंत सराहना की। राष्ट्रपति कंगालू ने भारत के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व तथा उनकी दूरदृष्टि की प्रशंसा की।

दोनों नेताओं ने दोनों देशों के नागरिकों के बीच मजबूत संबंधों पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने वैश्विक दक्षिण भागीदारी को बढ़ाने के लिए त्रिनिदाद एवं टोबैगो तथा कैरीकॉम के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति कंगालू को भारत आने का निमंत्रण दिया।

 

****

एमजी/केसी/एसएस/आरके


(Release ID: 2142438) Visitor Counter : 2