प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

अंगोला के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा के परिणाम

प्रविष्टि तिथि: 03 MAY 2025 5:30PM by PIB Delhi

1. समझौता ज्ञापन/समझौते:

i. आयुर्वेद और अन्य पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों के क्षेत्र में सहयोग पर भारत सरकार और अंगोला गणराज्य की सरकार के बीच समझौता ज्ञापन
ii. कृषि के क्षेत्र में सहयोग पर भारत सरकार और अंगोला गणराज्य की सरकार के बीच समझौता ज्ञापन

iii. 2025-29 की अवधि के लिए संस्कृति के क्षेत्र में भारत सरकार और अंगोला गणराज्य की सरकार के बीच सहयोग कार्यक्रम

2. अंगोला ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए और आईएसए का 123वां सदस्य बन गया।

3. भारत सरकार ने रक्षा खरीद के लिए 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण के अंगोलन के अनुरोध को मंजूरी दे दी है।

****

एमजी/केसी/केए/एमबी


(रिलीज़ आईडी: 2126517) आगंतुक पटल : 430
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Assamese , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam