प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने भारत और सऊदी अरब के बीच बढ़ते संबंधों का उल्‍लेख किया

प्रविष्टि तिथि: 22 APR 2025 2:54PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अरबन्यूज को दिए साक्षात्कार में भारत और सऊदी अरब के बीच बढ़ते संबंधों का उल्‍लेख किया है। श्री मोदी ने सऊदी अरब को एक विश्वसनीय मित्र और रणनीतिक सहयोगी बताते हुए 2019 में सामरिक भागीदारी परिषद के गठन के बाद से द्विपक्षीय संबंधों के महत्वपूर्ण विस्तार पर बल दिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा:

"अरबन्‍यूज के साथ एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत और सऊदी अरब के बीच बढ़ते संबंधों की जानकारी दी। उन्होंने सऊदी अरब को "एक विश्‍वसनीय मित्र और रणनीतिक सहयोगी" बताते हुए वर्ष 2019 में रणनीतिक साझेदारी परिषद के निर्माण के बाद से द्विपक्षीय संबंधों के महत्वपूर्ण विस्तार पर बल दिया।"

साक्षात्कार यहां से पढ़ सकते हैं: https://arabnews.com/node/2597904/saudi-arabia

एमजी/केसी/एसएस/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2123447) आगंतुक पटल : 406
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Assamese , Malayalam , English , Urdu , Marathi , Nepali , Manipuri , Bengali-TR , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada