प्रधानमंत्री कार्यालय
सामूहिक प्रयासों के कारण समय के साथ भारत में बाघों की आबादी बढ़ रही है: प्रधानमंत्री
Posted On:
03 DEC 2024 7:10PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बाघों के संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए आज कहा कि समय के साथ भारत में बाघों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत में 57वें बाघ अभयारण्य को शामिल करना प्रकृति के संरक्षण के प्रति हमारे सदियों पुराने लोकाचार के अनुरूप है।
केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव की एक्स पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा:
"पर्यावरणविदों के लिए यह एक अच्छी खबर है, जो प्रकृति की देखभाल करने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा के अनुरूप है। सामूहिक प्रयासों की बदौलत भारत में बाघों की आबादी समय के साथ बढ़ रही है और मुझे विश्वास है कि यह प्रवृत्ति भविष्य में भी जारी रहेगी।"
***
एमजी/केसी/डीवी
(Release ID: 2080366)
Visitor Counter : 152