प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रीस के प्रधानमंत्री से बात की


दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई

दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस की भारत यात्रा के बाद द्विपक्षीय व्यापार, रक्षा, नौवहन और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हुई प्रगति की समीक्षा की

दोनों नेताओं ने आईएमईईसी सहित विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया

Posted On: 02 NOV 2024 8:22AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ग्रीस के प्रधानमंत्री महामहिम श्री किरियाकोस मित्सोटाकिस की ओर से एक टेलीफोन कॉल प्राप्त हुई।

प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस ने भारत के आम चुनाव में दोबारा निर्वाचित होने पर प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक बधाई दी।

दोनों नेताओं ने हाल के उच्चस्तरीय आदान-प्रदान के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों में आई गति की सराहना की तथा भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई।

दोनों नेताओं ने इस वर्ष की शुरुआत में प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस की भारत यात्रा के बाद व्यापार, रक्षा, नौवहन और कनेक्टिविटी सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की।

दोनों नेताओं ने आईएमईईसी और पश्चिम एशिया के घटनाक्रमों सहित विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

दोनों नेता एक-दूसरे के संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/आर




(Release ID: 2070272) Visitor Counter : 208