प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में भारतीय सशस्त्र बलों के साथ दीपावली मनाई
दुर्गम स्थानों पर डटे रहकर हमारी रक्षा करने वाले हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हमें गर्व है : प्रधानमंत्री
Posted On:
31 OCT 2024 7:20PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के कच्छ के क्रीक क्षेत्र में लक्की नाला में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायु सेना के बहादुर कर्मियों के साथ दीपावली मनाई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुर्गम स्थानों पर डटे रह हमारी रक्षा करने वाले हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हमें गर्व है। श्री मोदी ने कहा कि कच्छ का क्रीक क्षेत्र अत्यधिक तापमान के कारण चुनौतीपूर्ण और दुर्गम दोनों है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही इस क्षेत्र में अन्य पर्यावरणीय चुनौतियां भी हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी क्रीक क्षेत्र में एक अस्थायी सीमा चौकी पर भी गए और बहादुर सुरक्षाकर्मियों के साथ मिठाइयां बांटी।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा:
"गुजरात के कच्छ में हमारे बहादुर जवानों के साथ दिवाली मनाते हुए।
हमारे सुरक्षाकर्मी दुर्गम स्थानों पर भी डटे रहते हैं और हमारी रक्षा करते हैं। हमें उन पर बहुत गर्व है।
कच्छ के क्रीक क्षेत्र में लक्की नाला में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायु सेना के हमारे बहादुर कर्मियों के साथ दिवाली मनाकर बहुत खुशी हुई। यह क्षेत्र चुनौतीपूर्ण और दूरस्थ दोनों है। दिन बहुत गर्म होते हैं और ठंड भी पड़ती है। क्रीक क्षेत्र में अन्य पर्यावरणीय चुनौतियाँ भी हैं।''
क्रीक क्षेत्र में एक अस्थायी सीमा चौकी पर गए और अपने बहादुर सुरक्षाकर्मियों के साथ मिठाइयां बांटीं।"
******
एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस
(Release ID: 2069998)
Visitor Counter : 112
Read this release in:
Odia
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam