प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आईपीएस परिवीक्षार्थियों के साथ परस्पर बातचीत की


उन्होंने साइबर अपराध जैसी नई चुनौतियों से निपटने के महत्व पर चर्चा की

Posted On: 04 OCT 2024 6:43PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारतीय पुलिस सेवा ( आईपीएस ) परिवीक्षार्थियों के साथ परस्पर बातचीत की।

श्री मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में पुलिसिंग में आए रूपांतरण और साइबर अपराध जैसी नई चुनौतियों से निपटने के महत्व पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया :

‘‘ आज सुबह 76 आरआर के आईपीएस परिवीक्षार्थियों के साथ परस्पर बातचीत की। लोगों की सेवा करने के उनके प्रयत्नों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उनके साथ चर्चा की कि किस प्रकार पिछले कुछ वर्षों में पुलिसिंग में बदलाव आया है और कैसे साइबर अपराध जैसी नई चुनौतियों से निपटना महत्वपूर्ण हो गया है। /@svpnpahyd"

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/एसकेजे


(Release ID: 2062227) Visitor Counter : 135