प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने 'मेक इन इंडिया' पर अपने विचार साझा करते हुए उन नवप्रवर्तकों और धन सृजनकर्ताओं की प्रशंसा की जिन्होंने इस योजना की भावना को बढ़ावा दिया है

प्रविष्टि तिथि: 25 SEP 2024 7:18PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 'मेक इन इंडिया' पर अपने विचार व्यक्त किए और मेक इन इंडिया की भावना को बढ़ावा देने वाले नवप्रवर्तकों और धन सृजनकर्ताओं की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया पहल ने विकास को बढ़ावा दिया है और हमारे युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए सशक्त बनाया है।

मेक इन इंडिया पर प्रधानमंत्री के विचार लिंक्डइन पर देखे जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

“हर इनोवेटर और वेल्थ क्रिएटर का अभिनंदन जिन्होंने @makeinindia की भावना को बढ़ावा दिया है। इस पहल ने विकास को गति दी है और हमारे युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए सशक्त बनाया है! @LinkedIn पर कुछ विचार विचार साझा किये हैं। https://www.linkedin.com/pulse/10-years-make-india-narendra-modi-sb2if? #10YearsOfMakeInIndia”

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2059405) आगंतुक पटल : 105
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Odia , Tamil , Telugu , Manipuri , English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Kannada , Malayalam