प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने सभी से 'विकसित भारत@2047: युवाओं की आवाज' में शामिल होने का अनुरोध किया
प्रधानमंत्री 'विकसित भारत@2047: युवाओं की आवाज' को संबोधित करेंगे
प्रविष्टि तिथि:
11 DEC 2023 10:05AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी से 'विकसित भारत@2047: युवाओं की आवाज' पहल में शामिल होने का अनुरोध किया है, जिसका उद्देश्य हमारे युवाओं को विकसित भारत का निर्माण करने के लिए एकीकृत करना है। श्री मोदी ने कहा कि उन्हें विकसित भारत के हमारे सपने को साकार करने के लिए भारत की युवा शक्ति पर पूर्ण विश्वास है।
प्रधानमंत्री आज सुबह 10:30 बजे इस पहल को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“मुझे विकसित भारत के हमारे सपने को साकार करने के लिए भारत की युवा शक्ति पर पूर्ण विश्वास है। आज सुबह 10:30 बजे, 'विकसित भारत@2047: युवाओं की आवाज' पहल को संबोधित करूंगा, जिसका उद्देश्य विकसित भारत के निर्माण करने के लिए हमारे युवाओं को एकीकृत करना है। मैं आप सभी से बड़ी संख्या में इसमें शामिल होने का अनुरोध करता हूं।”
****.*
एमजी/एआर/आरपी/आईपीएस/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 1984888)
आगंतुक पटल : 3933
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Marathi
,
Telugu
,
Kannada
,
English
,
Urdu
,
Bengali
,
Manipuri
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Malayalam