प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

एनडीए सरकार की हर पहल नारी शक्ति की असीम क्षमता में हमारा विश्वास दर्शाती है : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

प्रविष्टि तिथि: 06 JUN 2023 12:29PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों में महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए उपायों के विषय में लेख, ग्राफिक्स, वीडियो और सूचनाएं साझा की हैं।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया :

'एनडीए सरकार की हर पहल नारी शक्ति की असीम क्षमता में हमारा विश्वास दर्शाती है। उनके सपने ही एक सुदृढ़, समावेशी और उज्जवल भारत का निर्माण कर रहे हैं। #9YearsOfWomenLedDevelopment पर उपलब्‍ध रोचक जानकारी नमो ऐप पर देखें।

***

एमजी/एमएस/वीएल/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 1930187) आगंतुक पटल : 510
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Assamese , English , Gujarati , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Punjabi , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam