प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री की जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा

Posted On: 16 MAY 2023 5:00PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 19 मई से 21 मई, 2023 तक हिरोशिमा, जापान का दौरा करेंगे। श्री मोदी जापान की अध्यक्षता में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जापान के प्रधानमंत्री श्री किशिदा फुमियो के निमंत्रण पर हिरोशिमा आ रहे हैं। इस सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री भागीदार देशों के साथ शांति, स्थिरता, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण, ढांचागत विकास जैसे विभिन्न विषयों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री श्री किशिदा फुमियो के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी की यात्रा करेंगे। वहां वह 22 मई 2023 को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री श्री जेम्स मारापे के साथ भारत प्रशांत द्वीप देशों के लिए फोरम (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी करेंगे। 2014 में लॉन्च किए गए एफआईपीआईसी में भारत और 14 प्रशांत द्वीप देश (पीआईसी) शामिल हैं, जिनमें फिजी, पापुआ न्यू गिनी, टोंगा, तुवालु, किरिबाती, समोआ, वानुअतु, नीयू, फेडरेटेड स्टेट्स ऑफ माइक्रोनेशिया, रिपब्लिक ऑफ मार्शल आइलैंड्स, कुक आइलैंड्स, पलाऊ, नाउरू और सोलोमन द्वीप सम्मिलित हैं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के पापुआ न्यू गिनी में द्विपक्षीय कार्यक्रम होंगे, जिसमें गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे और प्रधानमंत्री श्री जेम्स मारपे के साथ बैठकें शामिल हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की यह पहली यात्रा होगी।

इसके बाद, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के माननीय प्रधानमंत्री श्री एंथोनी अल्बनीज के निमंत्रण पर 22 से 24 मई 2023 तक सिडनी, ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। जहां वह संयुक्त राज्य अमेरिका के माननीय राष्ट्रपति श्री जोसेफ आर बाइडेन जूनियर और जापान के प्रधानमंत्री माननीय श्री किशिदा फुमियो के साथ क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन नेताओं को भारत-प्रशांत क्षेत्र में विकास पर चर्चा करने और एक खुले और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा।

प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान 24 मई 2023 को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 मई 2023 को ऑस्ट्रेलियाई सीईओ और प्रमुख व्यापारियों के साथ बातचीत करेंगे और सिडनी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे।

********

एमएजी/एमएस/आरपी/डीवी



(Release ID: 1927554) Visitor Counter : 111