प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने पुनर्चक्रण के लिए बेंगलुरु के हृदय रोग विशेषज्ञ और उनके बेटे के प्रयासों की सराहना की

Posted On: 07 MAR 2023 2:15PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पुनर्चक्रण और 'कचरे से धन' के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए बेंगलुरु के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति और उनके बेटे के प्रयासों की सराहना की है।

श्री मोदी ने अन्य लोगों से इस तरह के प्रयासों को साझा करने का आग्रह किया, जो पुनर्चक्रण और 'कचरे से धन' के बारे में और अधिक जागरूकता पैदा करेंगे।

डॉक्टर ने बताया है कि प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के अंत में उनका बेटा बड़ी मेहनत से अपनी नोटबुक से कागज के खाली पन्ने निकालता है और डॉक्टर उनका संग्रह करके अपने रफ कार्य और अभ्यास के लिए उपयोग करता है।

उक्त डॉक्टर के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

"यह एक अच्छा टीम प्रयास है, जिसमें स्थायी जीवन का एक बड़ा संदेश है। आपको और आपके बेटे को बधाई।

दूसरों से भी इसी तरह के प्रयासों को साझा करने का आग्रह करता हूँ, जो पुनर्चक्रण और 'कचरे से धन' के बारे में और अधिक जागरूकता पैदा करेंगे।"

****

एमजी/एमएस/एआर/जेके /वाईब



(Release ID: 1904849) Visitor Counter : 299