प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने डॉ. एच.वी. हांडे के जुनून की सराहना की जिन्होंने आजादी की घोषणा करने वाले 75 साल पुराने अखबार को सहेज कर रखा था

Posted On: 14 AUG 2022 10:18PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने डॉ. एच.वी. हांडे की ताकत और जुनून की सराहना की है, जिन्होंने अपने ट्वीट में 75 साल पुराने अखबार को दिखाया था, जिसमें आजादी की घोषणा की गयी थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ एचवी हांडे जी जैसे लोग उल्लेखनीय व्यक्ति हैं, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित किया है।

आजादी का अमृत महोत्सवपर डॉ. एच.वी. हांडे के ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

"डॉ एचवी हांडे जी जैसे लोग उल्लेखनीय व्यक्ति हैं, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। उनकी ताकत और जुनून को देखकर खुशी हुई। @DrHVHande1"

 

एमजी/एएम/जेके/एजे


(Release ID: 1851946) Visitor Counter : 298