प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने राज्यसभा के नए मनोनीत सदस्यों को बधाई दी

Posted On: 06 JUL 2022 9:42PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों के गणमान्‍य व्‍यक्तियों को राज्‍यसभा में मनोनीत किये जाने पर बधाई दी है। एथलीट पी.टी. उषा; संगीतकार इलैयाराजा; परोपकारी और सामाजिक कार्यकर्ता श्री वीरेंद्र हेगड़े तथा फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक श्री वी. विजयेंद्र प्रसाद गारू, राज्यसभा के लिए नामांकित किये गए हैं।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

"पीटी उषा जी, प्रत्येक भारतीय के लिए एक प्रेरणा हैं। खेलों में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से माना जाता है, लेकिन पिछले कई वर्षों में उभरते एथलीटों को परामर्श व प्रशिक्षण देने के लिए उनका काम भी उतना ही सराहनीय है। उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर बधाई। @PTUshaOfficial"

"@ilaiyaraaja इलैयाराजा जी की रचनात्मक प्रतिभा ने पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। उनकी रचनाएँ कई भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाती हैं। उनकी जीवन यात्रा भी उतनी ही प्रेरक है- वह एक साधारण पृष्ठभूमि से आगे बढ़े और इतना कुछ हासिल किया। खुशी है कि उन्हें राज्य के लिए नामांकित किया गया है।"

"श्री वीरेंद्र हेगड़े जी उत्कृष्ट सामुदायिक सेवा में सबसे आगे हैं। मुझे धर्मस्थल मंदिर में प्रार्थना करने और स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति में उनके द्वारा किए जा रहे महान कार्यों को देखने का अवसर मिला है। वे निश्चित रूप से संसदीय कार्यवाही को समृद्ध करेंगे।"

"श्री वी. विजयेंद्र प्रसाद गारू दशकों से रचनात्मक दुनिया से जुड़े हुए हैं। उनकी रचनाएँ भारत की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करती हैं और इन रचनाओं को विश्व स्तर पर प्रसिद्धि मिली हैं। उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई।"

 

********************

एमजी/एएम/जेके                   

 



(Release ID: 1839757) Visitor Counter : 1820