प्रधानमंत्री कार्यालय

भारत-यूएई वर्चुअल शिखर सम्मेलन 

Posted On: 16 FEB 2022 7:00PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस एवं यूएई के सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान 18 फरवरी, 2022 को एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे। दोनों राजनेताओं द्वारा ऐसे समय में दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक एवं मैत्रीपूर्ण संबंधों के बारे में अपना विजन प्रस्‍तुत किए जाने की उम्मीद है जब भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अपनी स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है।

दोनों राजनेता द्विपक्षीय सहयोग पर भी चर्चा करेंगे और इसके साथ ही आपसी हित के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

हाल के वर्षों में भारत एवं संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय संबंध सभी क्षेत्रों में सुदृढ़ हुए हैं, और दोनों पक्षों ने आपस में मिलकर एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2015, वर्ष 2018 और वर्ष 2019 में यूएई का दौरा किया, जबकि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने वर्ष 2016 और वर्ष 2017 में भारत का दौरा किया। दोनों पक्षों के बीच मंत्रिस्तरीय दौरे भी निरंतर जारी हैं, जिनमें विदेश मंत्री के तीन दौरे और वर्ष 2021 में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री का यूएई दौरा भी शामिल है।

दोनों पक्षों ने कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवा और खाद्य सुरक्षा के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में घनिष्ठतापूर्वक आपसी सहयोग किया है। इसी तरह द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और ऊर्जा संबंध निरंतर मजबूत बने हुए हैं। इसके साथ ही दोनों पक्ष नवीकरणीय ऊर्जा, स्टार्ट-अप्‍स, फिनटेक, इत्‍यादि के नए क्षेत्रों में भी आपसी सहयोग को मजबूत कर रहे हैं। भारत दुबई एक्सपो 2020 में सबसे बड़े मंडपों में से एक मंडप या पवेलियन में भाग ले रहा है।

द्विपक्षीय संबंधों में एक प्रमुख पहल व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (सीईपीए) है। सीईपीए के लिए वार्ताएं सितंबर 2021 में शुरू की गई थीं और ये पूरी हो चुकी हैं। यह समझौता भारत और यूएई के बीच आर्थिक एवं वाणिज्यिक सहभागिता को अगले स्तर पर ले जाएगा। संयुक्त अरब अमीरात दरअसल भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है, और द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश संबंधों में उल्‍लेखनीय मजबूती आने की उम्मीद है। 

संयुक्त अरब अमीरात में विशाल भारतीय समुदाय रहता है। संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीयों की संख्या लगभग 35 लाख है। प्रधानमंत्री ने महामारी के दौरान भारतीय समुदाय को आवश्‍यक सहयोग देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। यूएई के नेतृत्व ने भी अपने यहां हुए विकास में भारतीय समुदाय के बहुमूल्‍य योगदान की सराहना की है। दोनों पक्षों ने महामारी के दौरान वर्ष 2020 में एक एयर बबल व्‍यवस्‍था पर सहमति व्यक्त की थी, जिसकी बदौलत ही कोविड-19 से उत्पन्न तरह-तरह की चुनौतियों के बावजूद दोनों देशों के बीच लोगों की आवाजाही संभव हो पाई है।
 

***

एमजी/एएम/आरआरएस/वाईबी  



(Release ID: 1799124) Visitor Counter : 331