प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने पोलैंड में आईएसएसएफ प्रेसिडेंट्स कप में पदक जीतने पर मनु भाकर, राही सरनोबत, सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा को बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 10 NOV 2021 2:42PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पोलैंड में आयोजित आईएसएसएफ प्रेसिडेंट्स कप में पदक जीतने पर मनु भाकर, राही सरनोबत, सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:

‘पोलैंड में @ISSF_Shooting President’s Cup में पदक जीतने पर @realmanubhaker, @SarnobatRahi, @SChaudhary2002 और @abhishek_70007 को बधाई। भारत की जनता को इन सभी के शानदार प्रदर्शन पर गर्व है। इन सभी एथलीटों को उनके भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’ 

***

एमजी/एएम/आरआरएस/एसएस  

 


(रिलीज़ आईडी: 1770521) आगंतुक पटल : 364
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam