प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने जीएसटी के 4 वर्ष पूरे होने पर इसकी सराहना की


प्रधानमंत्री ने कहाःयह भारत के आर्थिक परिदृश्य में मील का पत्थर साबित हुआ है

प्रविष्टि तिथि: 30 JUN 2021 2:38PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी के 4 वर्ष पूरे होने पर इसकी सराहना की है। उन्होंने कहा है कि यह भारत के आर्थिक परिदृश्य में मील का पत्थर साबित हुआ है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा,“जीएसटी भारत के आर्थिक परिदृश्य में मील का पत्थर साबित हुआ है। इसने करों की संख्या, अनुपालन बोझ और आम आदमी पर समग्र कर बोझ में कमी की है जबकि पारदर्शिता, अनुपालन और समग्र संग्रह में काफी वृद्धि हुई है।#4YearsofGST"

 

एमजी/एएम/एजी/डीसी


(रिलीज़ आईडी: 1731460) आगंतुक पटल : 817
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Kannada , English , Urdu , Marathi , Assamese , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Malayalam