प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत रत्न एमजीआर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

प्रविष्टि तिथि: 17 JAN 2021 2:12PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. एमजी रामचंद्रन को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि एमजीआर ने फिल्मी पर्दे से लेकर राजनीति में लोगों के दिलों पर राज किया। श्री मोदी, देश के विभिन्न क्षेत्रों को गुजरात के केवडिया से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को झंडी दिखाने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।

उन्होंने उल्लेख किया कि केवडिया आने वाली ट्रेन में से एक, पुरुचिथलियावर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन से चलेगी। प्रधानमंत्री ने भारत रत्न एमजीआर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। श्री मोदी ने फिल्मों में और राजनीतिक मंच पर उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की। उन्होंनें कहा कि एमजीआर की राजनीतिक यात्रा गरीबों के लिए समर्पित थी और उन्होंने वंचितों को गरिमापूर्ण जीवन देने के लिए अथक प्रयास किये।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम उनके आदर्शों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं और इस बात को याद किया कि किस तरह कृतज्ञ राष्ट्र ने एमजीआर की स्मृति में चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है।

*****

एमजी/एएम/एसके/डीए


(रिलीज़ आईडी: 1689353) आगंतुक पटल : 280
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam