प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने शेख सबाह अल-खालिद अल-हमद अल-सबाह को कुवैत के प्रधानमंत्री के रूप में पुनर्नियुक्ति पर बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 08 DEC 2020 10:48PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी में महामहिम शेख सबाह अल-खालिद अल-हमद अल-सबाह को कुवैत के प्रधानमंत्री के रूप पुन: नियुक्ति पर बधाई दी है।

श्री मोदी ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा, "5 दिसंबर को हुए नेशनल असेंबली चुनाव के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद शेख सबाह अल-खालिद अल-हमद अल-सबाह की कुवैत के प्रधानमंत्री के रूप में पुनर्नियुक्ति पर बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं।

श्री मोदी ने आपसी संबंधों पर भरोसा जताते हुए कहा है कि, कुवैत देश के अमीर महामहिम अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारे उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार और अधिक होगा तथा विकास कार्यक्रम जारी रहेंगे।”

 

एमजी/एएम/एनके/डीसी


(रिलीज़ आईडी: 1679302) आगंतुक पटल : 174
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam