स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

भारत में सक्रिय मामलों की संख्‍या 132 दिनों के बाद गिरकर 4.28 लाख तक आ गई


पिछले तीन दिन से प्रतिदिन 30,000 नए मामले सामने आए

Posted On: 02 DEC 2020 11:30AM by PIB Delhi

भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या आज गिरकर 4.28 लाख (4,28,644) पर आ गई है। यह 132 दिन के बाद सबसे कम है। 23 जुलाई, 2020 को कुल सक्रिय मामले 4,26,167 थे।

सक्रिय मामलों की संख्या में निरंतर कमी आई है। भारत के वर्तमान सक्रिय मामले कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 4.51 प्रतिशत हैं।

WhatsApp Image 2020-12-02 at 10.32.49 AM.jpeg

 

पिछले तीन दिन से देश में प्रतिदिन सामने आ रहे कोविड-19 के नए मामलों की संख्‍या 30,000 है। पिछले 24 घंटों में 36,604 नए मामले सामने आए हैं और 43,062 रोगी ठीक हुए हैं। इस तरह पिछले पांच दिन से प्रतिदिन ठीक हो रहे लोगों की संख्‍या नए मामलों की संख्‍या से अधिक हो गई है।

WhatsApp Image 2020-12-02 at 10.36.03 AM.jpeg

नए ठीक हुए लोगों की संख्‍या नए मामलों से अधिक हो जाने के कारण ठीक होने वाले रोगियों की दर आज 94.03 प्रतिशत हो गई है।

कुल ठीक हुए रोगियों की संख्‍या 89,32,647 है। ठीक हुए रोगियों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसने आज 85 लाख के आंकड़े को पार कर लिया और अब यह 85,04,003 हो गया है।

नए ठीक हुए रोगियों में से 78.35 प्रतिशत रोगी 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं।

महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे ज्‍यादा रोगियों के ठीक होने का आंकड़ा दर्ज किया गया है, जो कि 6,290 है। केरल में 6,151 और दिल्‍ली में 5,036 रोगी एक दिन में ठीक हुए हैं।

WhatsApp Image 2020-12-02 at 10.26.55 AM.jpeg

77.25 प्रतिशत नए मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं।

केरल में एक दिन में सर्वाधिक 5,375 नए मामले दर्ज किए हैं, इसके बाद महाराष्‍ट्र का स्‍थान है जिसने एक दिन में 4,930 नए मामले दर्ज किए हैं।

WhatsApp Image 2020-12-02 at 10.26.51 AM.jpeg

पिछले 24 घंटे में 501 मामलों में रोगी की मौत हुई है।

10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 79.84 प्रतिशत नई मौतें दर्ज की गईं। महाराष्‍ट्र में सर्वाधिक 95, दिल्‍ली और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 86 और 52 मौतें एक दिन में दर्ज की हैं।

WhatsApp Image 2020-12-02 at 10.26.54 AM.jpeg

***

एमजी/एएम/एसएम/वीके



(Release ID: 1677675) Visitor Counter : 279