स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

देश में लगातार 44वें दिन कोविड के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या ज्‍यादा रही


सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर 4.65 लाख रह गई

Posted On: 16 NOV 2020 11:37AM by PIB Delhi

देश में आज लगातार 44वें दिन कोविड संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या ज्‍यादा रही।

पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 30,548 नए मामलों की तुलना में कोविड के 43,851के मरीज स्‍वस्‍थ हुए। इसके साथ ही कोविड के सक्रिय मामलों की संख्‍या 13,303 घटकर 4,65,478रह गई।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0012TQY.jpg

रोजना सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के नए मामले घटकर रिकार्ड निचले स्‍तर 30,548पर पहुंच गए हैं। ऐसे समय में जबकि यूरोप के कई देशों और अमरीका में कोविड के रोजना मामले लगातार बढ रहे हैं भारत में इनका कम हो जाना एक ऐतिहासिक उपलब्धि की तरह है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002TNAL.jpg

संक्रमण की व्‍यापक स्‍तर पर जांच कराए जाने के सरकारी प्रयासों की वजह से कोविड के मामलों में लगातार कमी आ रही है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0030DR4.jpg

 

स्‍वस्‍थ होने की दर आज सुधरकर 93.27 प्रतिशत हो गई।अबतक कुल 82,49,579लोग संक्रमण से मुक्‍त हो चुके हैं।

इसमें से पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले 78.59प्रतिशत लोग दस राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों से हैं।

इस दौरान दिल्‍ली में सबसे ज्‍यादा7,606 लोग कोविड से ठीक हुए हैं। केरल में 6,684 और पश्चिम बंगाल में यह संख्‍या 4,480 रही है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004EE70.jpg

76.63 प्रतिशत नए मामले दस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से आए हैं।

केरल में कोविड के 4,581 नए मामले सामने आए हैं। दिल्‍ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही थी लेकिन इसकेबावजूद नए मामलों की संख्‍याकल 3,235 रही। पश्चिम बंगाल में इस दौरान  3,053 नए मामले दर्ज किए गए।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0051YQW.jpg

435 नई मौतों में से 78.85 प्रतिशत दस राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में से हैं।

करीब 21.84प्रतिशत अर्थात 95 लोगों की मौतें दिल्‍ली में हुई है। इसके बाद महाराष्‍ट्र का नबंर है जहां 60 लोगों की मौत हुई है जो कि कोविड से हुई ताजा मौतों कुल 13.79प्रतिशत है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006EH9T.jpg

14 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में प्रति दस लाख आबादी पर मृत्‍यु दर प्रति दस लाख पर 94 के राष्‍ट्रीय औसत से ज्‍यादा है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image007FWTU.jpg

13 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोविड की म़ृत्‍यु दर राष्‍ट्रीय औसत से ज्‍यादा है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image008KYW9.jpg

केन्‍द्र सरकार राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ घनिष्‍ठ समन्‍वय के साथ काम कर रही है ताकि वे सभी अपने यहां आईसीयू के लिए विकसित प्रभावी देखभाल प्रोटोकोल प्रबंधन मेंगंभीर रुप से प्रभावित मरीजों की उचित देखभाल के लिए और सुधार कर सकें। ये प्रोटोकोल निजी और सरकारी दोनों तरह के अस्‍पतालों के लिए बनाए गए हैं। इनके तहत अस्‍पताल में भर्ती कोविड मरीजों तथा घरों में क्‍वारंटीन रहने वालों की देखभाल के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं जिनपर सबको अमल करना जरुरी है।राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को उनके कोविड प्रबंधन में मदद के लिए केन्‍द्र की और से विभिन्‍न क्षेत्रों में दक्षता वाली कई टीम भी तैनात की गई है।

राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों की ओर से कोविड से निबटने के लिए किए जा रहे स्‍वास्‍थ्‍य उपायों की समीक्षा के लिए नियमित रूप से उच्‍च स्‍तरीय बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं।

                                                                                                                                               

****


स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से कोविड पर 16 नवंबर 2020 के ताजा आंकडे

एमजी/एएम /एमएस /डीसी


(Release ID: 1673136) Visitor Counter : 303