स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

भारत ने कोविड के कुल 10 करोड़ टेस्‍ट कराने का लक्ष्‍य पार किया


पिछले 1 करोड़ टेस्‍ट 9 दिनों में कराए गए

पिछले 24 घंटों में करीब 14.5 लाख कोविड टेस्‍ट कराए गए

Posted On: 23 OCT 2020 12:18PM by PIB Delhi

भारत ने जनवरी 2020 से अब तक कोविड-19 के अधिक-से-अधिकटेस्‍ट कराने केमामले में भारी वृद्धि दर्ज की है। उसने आज कुल 10 करोड़ (10,01,13,085)टेस्‍ट कराने का लक्ष्‍य पार कर लिया ।

एक अन्‍य उपलब्धि में पिछले 24 घंटों में 14,42,722 टेस्‍ट कराए गए।

देश में 2000 के करीब प्रयोगशालाएं खोले जाने के बाद हमारी टेस्‍ट कराने की क्षमता में भारी सुधार हुआ है। इसके अलावा, केन्‍द्र और राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों से यह संभव हो सका है। अब प्रतिदिन 15 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच का काम किया जा सकता है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001GEH7.jpg

देश के सभी हिस्‍सों में टेस्‍ट कराने की अवसंरचना के विस्‍तार से कराए गए टेस्‍ट की संख्‍या में भारी वृद्धि हुई है। देश में कुल 1989 जांच प्रयोगशालाएं हैं जिनमें से 1122 सरकारी प्रयोगशालाएं और 867 निजी प्रयोगशालाएं हैं।

इनसे सतत आधार पर प्रतिदिन टेस्‍ट कराने की क्षमता में भारी सुधार आया है और देश में पॉजिटिव मामलों की दर में पर्याप्‍त गिरावट आई है। इससे यह संकेत मिलता है कि संक्रमण के प्रसार की दर पर प्रभावी तौर से लगाम लगाई जा सकी है। कुल टेस्‍ट की संख्‍या के 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाने से समन्वित दर में गिरावट आ रही है। आज पॉजिटिव मामलों की राष्‍ट्रीय दर 7.75 प्रतिशत हो गई है।

यह, केन्‍द्र सरकार की सफल टेस्‍टिंग‍, ट्रैकिंग, ट्रेसिंग, ट्र‍ीटिंग और टेक्‍नोलॉजी की रणनीति का और राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों द्वारा इसे प्रभावी तौर पर लागू किए जाने का नतीजा है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002K8ND.jpg

विभिन्‍न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर की जा रही टेस्टिंग से पॉजिटिव मामलों की तत्‍काल पहचान करने में सफलता मिली है। इसके अलावा, प्रभावी निगरानी और ट्रेसिंग के जरिए मामलों की जल्‍द शिनाख्‍त और अस्‍पतालों और घरों एवं चिकित्‍सा केन्‍द्रों में गंभीर मामलों का समय पर तथा प्रभावी उपचार किया जा सका है। इससे मृत्‍युदर में धीरे-धीरे गिरावट आने लगी है।

पिछले 1 करोड़ टेस्‍ट 9 दिन में कराए गए।

 

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003HU7K.jpg

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004XXY9.jpg

15 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों ने राष्‍ट्रीय आंकड़े में पॉजिटिव मामलों की उच्‍च दर दर्शाई है जिससे संकेत मिला है कि इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर समन्वित टेस्‍ट कराए जाने की जरूरत है।

 

***

एमजी/एएम/एसएम/वीके


(Release ID: 1666992) Visitor Counter : 353