स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
भारत एक दिन में सबसे अधिक जांच के ऐतिहासिक शिखर पर पहुंचा, एक दिन में सर्वाधिक परीक्षण का रिकॉर्ड बनाया
पहली बार, एक दिन में करीब 15 लाख कोविड परीक्षण
कुल परीक्षणों की संख्या 7 करोड़ के करीब
Posted On:
25 SEP 2020 11:16AM by PIB Delhi
भारत कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में ऐतिहासिक शिखर पर पहुंचा। एक ऐतिहासिक घटना में पहली बार एक दिन में लगभग 15 लाख कोविड नमूनों की जांच करी गई।
पिछले 24 घंटों के दौरान 14,92,409 परीक्षण किए गए जिसे मिलाकर कुल परीक्षणों का आंकड़ा लगभग 7 करोड़ (6,89,28,499) के पास पहुंच गया है।
दैनिक परीक्षण क्षमताओं में हुई यह अभूतपूर्व वृद्धि देश में परीक्षण के बुनियादी ढांचे की मजबूती को प्रदर्शित करती है।
पिछले एक करोड़ परीक्षण केवल 9 दिनों में किए गए थे।
अभी तक परीक्षण की क्षमता प्रति मिलियन (टीपीएम) 49,948 हो गई है।
साक्ष्यों से पता चला है कि ज्यादा संख्या में किए जा रहे परीक्षणों के साथ ही निगेटिव दर भी कम हो रही है। उच्चतम संख्या की परीक्षण दर से पॉजिटिव दर में भी क्रमिक गिरावट दर्ज की गई है।
राष्ट्रीय संचयी पॉजिटिविटी दर आज 8.44% है।
परीक्षण के बुनियादी ढांचे में विस्तार के साथ, राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के दैनिक परीक्षण में भी वृद्धि हुई है। प्रति दस लाख व्यक्तियों में से जांच के राष्ट्रीय औसत( 49,948) से अधिक जांच 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में हो रही है।
हाल ही में प्रधानमंत्री ने उन 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। परीक्षण कोविड प्रतिक्रिया और प्रबंधन का एक अभिन्न स्तंभ है। केंद्र सरकार की तीन-स्तरीय रणनीति 'टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट' की शुरुआत परीक्षण से होती है। केंद्र सरकार 'चेज द वायरस' (वायरस का पीछा) की नीति का उद्देश्य परीक्षण के माध्यम संक्रमण का प्रसार रोकने और हर शख्स की पहचान करना है। केंद्र सरकार द्वारा परीक्षण की सुविधा को व्यापक बनाने और देश भर में आसान तथा अधिक सुलभ परीक्षण सुनिश्चित करने की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को उच्च परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए सशक्त बनाया गया है। उन्हें सलाह दी गई है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में निगेटिव पाए गए सभी रोगियों का अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाए।
विस्तारित डायग्नोस्टिक लैब नेटवर्क की बदौलत परीक्षण संख्याओं में तेजी से बढोतरी हुई है।
परीक्षण नेटवर्क आज 1818 प्रयोगशालाओं तक बढ़ गया है, जिसमें सरकारी क्षेत्र की 1084 प्रयोगशालाएं और निजी क्षेत्र की 734 प्रयोगशालाएं शामिल हैं। जो इस प्रकार हैं:
- रियल टाइम आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 923 (सरकारी: 478 + निजी: 445)
- ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 769 (सरकारी: 572 + निजी: 197)
- सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: 126 (सरकारी: 34 + निजी: 92)
****
एमजी /एएम /केजे
(Release ID: 1659256)
Visitor Counter : 231
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Manipuri
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam