शिक्षा मंत्रालय

गृह मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए देशभर में मूल्यांकन केंद्रों के रूप में सीबीएसई से संबद्ध 3000 स्कूलों को खोलने की अनुमति दी


इस अनुमति से हमें 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में सहूलियत होगी - श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक'

Posted On: 09 MAY 2020 8:11PM by PIB Delhi

गृह मंत्रालय ने आज सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य मेंसहूलियत के लिए देशभर में मूल्यांकन केंद्रों के रूप में सीबीएसई से संबद्ध 3000 स्कूलों को खोलने की अनुमति दी।केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने इस अनुमति के लिए गृह मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि देशभर में मूल्यांकन केंद्रों के रूप में सीबीएसई से संबद्ध 3000 स्कूलों की पहचान कर ली गई है और मूल्यांकन के सीमित उद्देश्य के लिए इन स्कूलों को विशेष अनुमति दी जायेगी।

https://twitter.com/DrRPNishank/status/1259098061311291392?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1259098061311291392&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1622553%23.Xrb7lOQ1Ibw.whatsapp

श्री निशंक ने उम्मीद जताई कि इस कदम से हमें 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का त्वरित गति से मूल्यांकन करने में मदद मिलेगी।बोर्ड की शेष परीक्षाएं (1 जुलाई से 15 जुलाई, 2020 के बीच निर्धारित) समाप्त होने के बाद परिणाम घोषित कियेजायेंगे।

गृह मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन के लिए कृपया यहां क्लिक करें

*****

एएम/वीएस


(Release ID: 1622614) Visitor Counter : 388