श्रम और रोजगार मंत्रालय

पीएमजीकेवाई के अंतर्गत छूट प्राप्त पीएफ ट्रस्टों ने 40,826 सदस्यों को वितरित किए 481.63 करोड़ रुपये

Posted On: 20 APR 2020 6:57PM by PIB Delhi

कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुए संकट को देखते हुए सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत ईपीएफ योजना से विशेष निकासी का प्रावधान किया गया है और इस उद्देश्य से 28 मार्च, 2020 को जरूरी अधिसूचना के माध्यम से ईपीएफ योजना में खंड 68एल (3) शामिल किया गया था।

गैर वापसी योग्य (नॉन रिफंडेबल) निकासी प्रावधान के अंतर्गत तीन महीने तक का मूल वेतन या ईपीएफ खाते में जमा कुल धनराशि की 75 प्रतिशत तक रकम में से जो भी कम हो, के समान धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। सदस्य इस सीमा से कम धनराशि के लिए भी आवेदन कर सकता है।

यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि कोविड-19 महामारी के समय में छूट प्राप्त पीएफ ट्रस्ट भी आगे आए हैं। 17.04.2020 की पूर्वाह्न तक छूट प्राप्त पीएफ ट्रस्टों द्वारा कोविड-19 के लिए खंड 68-एल के अंतर्गत अग्रिम के तौर पर 40,826 पीएफ सदस्यों को 481.63 करोड़ रुपये (481,63,76,714 रुपये) दे दिए गए हैं।

शीर्ष 10 छूट प्राप्त प्रतिष्ठान :

इस संबंध में कुछ छूट प्राप्त प्रतिष्ठानों ने भी सराहनीय कार्य किया है। 17.04.2020 तक, शीर्ष 10 छूट प्राप्त प्रतिष्ठानों द्वारा कोविड-19 दावों के लिए वितरित धनराशि का नीचे उल्लेख किया गया है :

 

क्रम संख्या

प्रतिष्ठान का नाम

कोविड-19 दावों के संबंध में मिले आवेदनों की संख्या

निबटाए गए कोविड-19 दावों की संख्या

वितरित धनराशि

1

नेयवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन, नेयवेली, 701-कडलूर, 607802

3255

3255

84,44,00,000

2

टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस लिमिटेड, मुंबई

9373

9373

43,34,04,641

3

विशाखापट्टनम स्टील प्लांट, विजाग

1708

1708

40,99,37,800

4

एनटीपीसी लिमिटेड, दिल्ली

925

925

28,74,21,531

5

एचसीएल टेक्नोलॉजिज लिमिटेड/ हिंदुस्तान इंस्ट्रुमेंट लिमिटेड इम्प्लॉइज प्रॉविडेंट फंड ट्रस्ट, गुरुग्राम

6938

4415

27,14,03,862

6

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि., दिल्ली

1263

1089

26,17,32,403

7

ओएनजीसी, देहरादून

2297

1723

24,17,00,000

8

बीएचईएल आरसी पुरम

1367

1199

22,22,15,000

9

एम/एस बीएचईएल भोपाल

1758

926

16,42,00,001

10

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि., मुंबई

461

461

14,33,10,000

 

 

*****

एएम/एमपी



(Release ID: 1616531) Visitor Counter : 298