प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका की गरिमा, अवसर और सशक्तिकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
प्रविष्टि तिथि:
24 JAN 2026 7:08PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक बालिका के लिए गरिमा, अवसर और आशा से भरा जीवन सुनिश्चित करने के अपने अटूट संकल्प को दोहराया है।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज अपने संदेश में कहा कि पिछले दस वर्षों में बालिकाओं की शिक्षा, कौशल विकास और स्वास्थ्य सेवा में सुधार पर निरंतर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से बालिकाओं के विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में सहायता मिली है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक संदेश में लिखा;
“राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम बालिकाओं के लिए गरिमा, अवसर और आशा से भरा जीवन सुनिश्चित करने के अपने अटूट संकल्प की पुष्टि करते हैं। पिछले दस वर्षों में, हमने बालिकाओं की बेहतर शिक्षा, कौशल विकास और स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित किया है। इससे ऐसा वातावरण सुनिश्चित हुआ है जहां बालिकाएं विकास कर सकती हैं और विकसित भारत के निर्माण में प्रभावी योगदान दे सकती हैं।”
****
पीके/केसी/एमकेएस/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2218295)
आगंतुक पटल : 159