प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने पुणे से सांसद श्री गिरीश बापट के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रविष्टि तिथि:
29 MAR 2023 4:19PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पुणे से सांसद श्री गिरीश बापट के निधन पर दुःख प्रकट किया है।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट्स में कहा है कि;
श्री गिरीश बापट जी एक विनम्र और मेहनती नेता थे। उन्होंने कर्मठता के साथ समाज की सेवा की। श्री बापट ने महाराष्ट्र के विकास के लिए वृहद स्तर पर कार्य किये और वे पुणे के विकास के लिए विशेष रूप से तत्पर थे। उनका निधन बहुत दुःखद है। उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
ॐ शांति
श्री गिरीश बापट जी ने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने और इसे सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे एक मिलनसार विधायक थे और उन्होंने हमेशा जन कल्याण के मुद्दों को उठाया। श्री गिरीश बापट जी ने एक प्रभावशाली मंत्री और बाद में पुणे के सांसद के रूप में निर्वाचित होकर अपनी पहचान स्थापित की। उनके सराहनीय कार्य सदैव लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे।
*********
एमजी/एमएस/एआर/एनके/वाईबी
(रिलीज़ आईडी: 1911903)
आगंतुक पटल : 356
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam